अहमदाबाद 30 दिसंबर .वार्ता.गुजरात में तेज शीतलहर के बाद मौसम के बदलते मिजाज का असर देखने को मिलने लगा है 1कच्छ के सीमावर्ती जिले नालिया में पारा लुढक कर 3.4 डिग्री पहुंच गया1यहां राज्य का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया 1 जबकि सौराष्ट्र .कच्छ सहित राज्य के अन्य उत्तरी भागों मे तापमान का गिरावट का दौर जारी है 1
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटो के पूर्वानुमान में विभाग ने कहा कि निम्न बहाव वाले उत्तर पूर्वी हवाओं के चलते राज्य के निवासियों को शीतलहर से फिलहाल किसी तरह की निजात मिलने की उम्मीद नहीं है1
राज्य के अन्य क्षेत्नों मे कच्छ का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अहमदाबाद में यह 11.9 डिग्री.राजधानी गांधीनगर में 9 डिग्री.राजकोट में 8.1 डिग्री.वडोदरा में13.4 डिग्री.सूरत में 14.5 डिग्रीऔर द्वारिका में तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया1 सर्दयिो की तेज आहट से शहर क ी गलियां शाम होते हीे वीरान हो जा रही है और पिछले कुछ दिनो से राज्य में ऊनी कपडों की बिक्री में खासी बढोत्तरी देखी जा रही है
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटो के पूर्वानुमान में विभाग ने कहा कि निम्न बहाव वाले उत्तर पूर्वी हवाओं के चलते राज्य के निवासियों को शीतलहर से फिलहाल किसी तरह की निजात मिलने की उम्मीद नहीं है1
राज्य के अन्य क्षेत्नों मे कच्छ का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अहमदाबाद में यह 11.9 डिग्री.राजधानी गांधीनगर में 9 डिग्री.राजकोट में 8.1 डिग्री.वडोदरा में13.4 डिग्री.सूरत में 14.5 डिग्रीऔर द्वारिका में तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया1 सर्दयिो की तेज आहट से शहर क ी गलियां शाम होते हीे वीरान हो जा रही है और पिछले कुछ दिनो से राज्य में ऊनी कपडों की बिक्री में खासी बढोत्तरी देखी जा रही है
No comments:
Post a Comment